जिन लोगों की जन्म तारीख में अंक 3,6 और 9 तीनों अंक होते हैं वो लोग बहुत तेज़ बुद्धि के स्वामी होते हैं | उनकी बौद्धिक क्षमताएं बहुत तेज़ होती हैं | बचपन से ही हर कक्षा में प्रथम रहना और हर गतिविधि में अग्रणी रहना इन्हें पसंद होता है | इनकी सोच बहुत तेज और दूर की होती है | बहुत ही रचनात्मक होते हैं ये लोग | एक बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है इन्हें कि इनका सामाजिक दायरा या मित्रों की संगती अच्छी होनी चाहिए | अगर इनकी संगती अच्छी है तो ये लोग समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं और अगर इनकी संगती अगर अच्छी नहीं है तो इनकी गलत सांगत के कारण ये लोग समाज के लिए विनाशकारी भी हो सकते हैं | अगर आप भी ये देखें कि आपके बच्चे की जन्म तारीख में ये तीनों अंक हैं तो ध्यान रखें कि उनकी सांगत हमेशा अच्छी होनी चाहिए |
अश्विनी गौतम
Copyright © 2025 Jyotish Punj. All Right Reserved. Terms & Condition | Privacy & Policy